कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी की हत्या करने को तैयार रहे….दिया था बयान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने लोगों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. इसके बाद बवाल मचा था और उनके खिलाफ सोमवार को पन्ना के पवई पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मंगलवार की सुबह मध्यप्रदेश की पन्ना पुलिस ने राजा पटेरिया को उनके आवास दमोह जिले के हटा से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पन्ना पुलिस उन्हें लेकर पवई थाने पहुंची है, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना में ‘पीएम की हत्या’ की बात कहकर बवाल खड़ा कर दिया है. भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तक ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.
यह है @INCIndia का असली चेहरा पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता श्री राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे है @BJP4India @BJP4MP @vdsharmabjp @HitanandSharma @LokendraParasar pic.twitter.com/XfJ0EApASx
— Rajpal Singh Sisodiya (@rpssisodiya) December 12, 2022
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. उनके इस वीडियो को भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसौदिया ने आज सुबह ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी उनके इस बयान की निंदा की है. इसके पहले भी पटेरिया भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं. अपने इस बयान पर राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है. फ्लो में हो जाता है.
Damoh, Madhya Pradesh | Congress leader and former minister Raja Pateria detained by Panna Police from his residence, in connection with his alleged ‘kill Modi’ remarks. FIR was registered against him in Pawai of Panna yesterday. pic.twitter.com/Q62OUvGuM1
— ANI (@ANI) December 13, 2022
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करता हूं. आज प्रदेश में एक नेता का कथित वीडियो प्रसारित हो रहा है, यदि उसमें तनिक भी सच्चाई है तो हम ऐसे बयान की कड़ी निंदा करते हैं.
Comments are closed.