कांग्रेस नेता ने जताया पीएम मोदी के व्रत पर शक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जनवरी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि उन्हें पीएम के 11 दिन के उपवास को लेकर शक है। उनकी माने तो कोई भी इंसान 11 दिन तक व्रत रखने के बाद जीवित नहीं रह सकता। इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है बीजेपी हमलावर हो गई है।

जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मोइली ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी के जरिए रखे गए 11 दिनों के व्रत पर सवाल उठाए हैं। मोइली का कहना है कि उन्हें शक है कि क्या सच में पीएम मोदी ने व्रत रखा भी था या नहीं. वहीं, कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है।

इसके बाद वीरप्पा मोइली ने बताया कि उनकी एक डॉक्टर से बात हई जिसमें की डॉक्टर ने ये बताया कि 11 दिनों तक अगर केवल नारियल का पानी भी पिया जाए तब भी जिंदा रहना संभव नहीं है. अगर पीएम मोदी जिंदा हैं तो क्या ये कोई चमत्कार है?
इस बयान का जवाब देते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद लाहर सिंह ने कहा कि कि हर कोई वीरप्पा मोइली के जैसा फर्जी नहीं होता। वहीं उन्होंने ये कहा कि यदि भगवान राम में आस्था रखी जाए तो कोई भी जिंदा रह सकता है।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने रखा था उपवास
आपको बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिनों तक का व्रत रखा था। इसकी वजह से पीएम मोदी सात्विक भोजन कर रहे थे वहीं नारियल पानी का सेवन कर रहे थे। इसके अलावा इस अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी जमीन पर सो रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पीएम मोदी ने जन्मभूमि तीर्थ के कोषाध्यक्ष गोंविद देव महाराज के हाथों से चरणामृत पीकर अपना उपवास खोला।

Comments are closed.