समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 नवंबर। क्रिकेट से राजनीति में और फिर बीजेपी से कांग्रेस में आए कीर्ति आजाद अब अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं। कीर्ति आजाद आज कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी भी दिल्ली में हैं। सूत्रों के मुताबिक, आजाद उनसे मिलने के बाद टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।
कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2014 का आम चुनाव लड़ा था।
दिसंबर 2015 में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को खुले तौर पर निशाना बनाने के लिए आज़ाद को भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। कीर्ति आज़ाद 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद मंगलवार को दिल्ली में टीएमसी में शामिल होंगी। इसके साथ ही जदयू के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।
पवन वर्मा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सलाहकार हैं। उन्हें वर्ष 2020 में सत्तारूढ़ जद (यू) से निष्कासित कर दिया गया था। वर्मा जुलाई 2016 तक सांसद थे। वह जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता थे।
Congress leader Kirti Azad to join TMC today in Delhi: Sources
(File photo) pic.twitter.com/1WeF8lPsKm
— ANI (@ANI) November 23, 2021
Comments are closed.