कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले- नफरत को हराने का यह सही मौका

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 जनवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नफरत को हराने का सही समय है। गांधी ने सोमवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “नफरत को हराने का यह सही मौका है # चुनाव2022”

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में होंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी।

कांग्रेस उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में भाजपा को हराने की कोशिश कर रही है, जबकि पंजाब में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।

Comments are closed.