कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा में जाने की अटकलों पर लगाया विराम

समग्र सममाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 जनवरी। उत्तर प्रदेश चुनाव का सभी पार्टियां पूरी तरह प्रचार में जुटी है। वहीं डोर टु डोर जाकर समर्थन मांग रही है। वहीं इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर पी एन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लेकर भी चर्चा बनी हुई है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को लेकर कई तरह मीम्स बनाए जा रहे है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और आर. पी. एन. सिंह जैसे बड़ेनाओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सचिन पायलट कब बीजेपी में शामिल होंगे। लेकिन अब इसका जबाव सचिन पायलट ने दे दिया है। सचिन पायलट ने मीडिया पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि जो लोग मेरे बीजेपी में जाने का कयास लगा रहे है, वो मेरे बारे कुछ नहीं जानते हैं।

राहुल गांधी के ज्यादातर करीबियों ने पहना भगवा चोला

दरअसल ‘बाबा ब्रिगेड’ कहे जाने वाले लगभग सभी नेता भगवा पार्टी में चले गए हैं, सिवाय कुछ के, जो अभी भी कांग्रेस में हैं। कभी राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और आर. पी. एन. सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। पार्टी में सिर्फ मिलिंद देवड़ा और सचिन पायलट ही ऐसे नेता बचे हैं, जो राहुल के करीबी हैं। हालांकि एक और नेता दीपेंद्र हुड्डा पार्टी भी पार्टी में बने हुए हैं, लेकिन वे यूपीए सरकार में मंत्री नहीं थे। आर. पी. एन. सिंह, जो गांधी परिवार के करीबी थे, वे एक कांग्रेस की विरासत के धारक भी थे, क्योंकि उनके पिता एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे। सिंह सांसद और विधायक रहने के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।

Comments are closed.