राजस्थान में कांग्रेस नेता सतवीर चौधरी को मिली अहम जिम्मेदारी, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में थे सक्रिय

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 3 अगस्त। राजस्थान में कांग्रेस नेता सतवीर चौधरी को अहम जिम्मेदारी मिली है. वह राजस्थान राज्य स्पोर्ट्स कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. उन्हें राजस्थान के कई शहरों में खेलों की दशा सुधारने की जिम्मेदारी मिली है. सतवीर चौधरी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में सक्रिय रूप से नज़र आये थे. इसके साथ ही कुछ समय पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के साथ भी नज़र आये थे.

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सक्रियता के चलते सतवीर सिंह को अहम जिम्मेदारी दी है. सतवीर सिंह राजस्थान में दूसरी पंक्ति के अहम युवा नेताओं में शामिल हैं. वह राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं. वह छात्र राजनीति में एनएसयूआई के जरिये और चुनाव लड़ते हुए एबीवीपी से जीते. राजथान के गांव पावलिया में जन्मे सतवीर चौधरी का परिवार कृषि से जुड़ा है. युवाओं के बीच सतवीर चौधरी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. खेल क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें कांग्रेस ने रणनीति के तहत सौंपी. ताकि वह युवाओं के बीच पैठ बना सकें.

बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस ने युवा नेताओं को अलग अलग क्षेत्रों में सक्रिय किया है, जो युवाओं के बीच पकड़ बना सकें. कांग्रेस राजस्थान में फिर से सत्ता में आना चाहती है, इसलिए अलग तरह से रणनीति बना रही है. फ़िलहाल राजस्थान की सियासत में लाल डायरी की चर्चा है, लेकिन कांग्रेस अपनी अलग रणनीति के साथ युवा नेताओं को आगे बढ़ा रही है. अगर ये युवा नेता फर्स्ट टाइम वोटर्स और अन्य युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब रहे तो कांग्रेस के लिए ये बड़ी कामयाबी होगी. इस साल के अंत तक राजस्थान में चुनाव हैं. बीजेपी भी राजस्थान में सत्ता वापसी की कोशिशें तेज कर चुकी है. पीएम मोदी यहां रैली भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी राजस्थान के मुद्दों के बारे में बात कर रहे हैं.

Comments are closed.