समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3सितंबर। कांग्रेस नेता और पार्लियामेंट्री पार्टी चेयरपर्सन सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें हल्के बुखार के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और बताया जा रहा है कि वह स्टेबल हैं.
जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की सेहत शनिवार रात अचानक बिगड़ी. हल्के बुखार के लक्षणों के साथ उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लेकर जाया गया. जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया.
इससे पहले मार्च 2023 में भी सोनिया गांधी की सेहत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उस समय भी एक दिन बाद जारी किए गए उनके मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी स्थिति स्थिर है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
Comments are closed.