कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मणिपुर की सरकार ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 12जनवरी। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि भाजपा की राज्य सरकार ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस का आरोप है कि आचार संहिता का ऐलान हो जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से कई नीतिगत आदेश जारी किए, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

इंफाल में मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एमपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के मेघचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कई निजी कॉलेज को सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। यह फैसला आचार संहिता लागू होने के कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। सिंह ने यह भी मांग की कि जनहित के कार्यों के लिए उपलब्ध कराए गए धन के कथित दुरुपयोग के मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए।

Comments are closed.