लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता भी छोड़ सकते है पार्टी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19फरवरी। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी में कई बड़े नेता पाला बदलने का मन बना चुके हैं। अभी तक अटकलों तो यह है कि दिगज्ज कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल हो सकते है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं।

सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके हैं और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए समय मांगा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि इससे पहले कई बड़े कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश से लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री जैसे दिग्गज कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर चले गए हैं।

Comments are closed.