समग्र समाचार सेवा
अगरतला,29 मार्च। त्रिपुरा विधानसभा में आज भूमि घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने बड़ा हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में करीब 10,000 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला हुआ है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भू-माफिया तक की संलिप्तता है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रोफेसर (डॉ.) माणिक साहा पर सीधा निशाना साधते हुए इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की।
Comments are closed.