कांग्रेस विधायक रहे सुशांत बोरगोहेन ने थामा बीजेपी का दामन, दो दिन पहले ही दिया था पार्टी से इस्तीफा
समग्र समाचार सेवा
असम, 2 अगस्त। असम के जोरहाट जिले के थौरा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार के कांग्रेस विधायक सुशांत बोरगोहेन गुवाहाटी के राज्य बीजेपी के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दरअसल उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्ताफा देने का कारण बोरगोहेन ने कांग्रेस के अंदर बदले हुए आंतरिक राजनीतिक बताया था. वहीं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने शनिवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।
सुशांत बोरगोहेन पिछले कुछ वक्त से बीजेपी के संपर्क में होने की बातें सामने आ रही थीं. इस बात की जानकारी कांग्रेस को भी थी और उनको नोटिस भी दिया गया था. वहीं मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी के बाद कांग्रेस छोड़कर और बीजेपी में जाने वाले ये दूसरे कांग्रेस विधायक हैं।
ये घटनाक्रम राज्य में दूसरी बीजेपी सरकार के गठन के तीन महीने के अंदर हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के ओएसडी और एपीसीसी महासचिव बरनाली सैकिया बोरा ने भी शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस ने अपने कई नेताओं को बीजेपी में जाते देखा है।
Comments are closed.