समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निर्णायक जीत की ओर बढ रही है। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकडों के अनुसार कांग्रेस ने 71 सीटे जीत ली हैं और 65 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 30 सीटे जीती हैं और 34 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल सेक्युलर ने 12 निर्वाचन क्षेत्रों में विजय हासिल की है और 8 में आगे चल रही है। अन्य उम्मीदवार चार सीटों पर आगे हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले गए थे। इसमें 73 दशमलव एक-नौ प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राज्य में अब तक का सबसे अधिक है। निवर्तमान विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा की एक सौ 16, कांग्रेस की 69, जनता दल सेक्युलर की 29 और बहुजन समाज पार्टी की एक सीट थी जबकि दो निर्दलीय विधायक थे।
Comments are closed.