समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अक्टूबर। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल की एक टिप्पणी को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि भगवद् गीता भारतीय सभ्यता का मौलिक स्तम्भ है. पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने गुरुवार को दावा किया कि जिहाद की अवधारणा न केवल इस्लाम में, बल्कि भगवद् गीता और ईसाई धर्म में भी थी. उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहसिना किदवई की एक किताब के विमोचन के अवसर पर यह टिप्पणी की.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘मेरे वरिष्ठ सहयोगी शिवराज पाटिल ने भगवद् गीता पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की जो अस्वीकार्य है. बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया. कांग्रेस का रुख स्पष्ट है कि भगवद् गीता भारतीय सभ्यता का मौलिक स्तम्भ है.’
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ का एक अंश भी साझा किया, जिसमें कहा गया है कि भगवद् गीता का संदेश सार्वभौमिक है और सभी के लिए है.
रमेश ने कहा, ‘मैंने किशोरावस्था में ही भगवद गीता का अध्ययन किया और सांस्कृतिक एवं दार्शनिक मूलग्रंथ के रूप में इसके प्रति मेरा बहुत आकर्षण रहा है. इसका युगों से भारतीय सभ्यता पर व्यापक असर रहा है. मैंने अपनी किताब ‘द लाइट ऑफ एशिया’ में भी इसके बारे में लिखा है.’
Comments are closed.