कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम चन्नी चमकौर साहिब से और सिद्धू अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 15जनवरी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब में चुनावों के लिए 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। प्रताप सिंह बाजवा कादियान से और गायक सिद्धू मूसेवाला मानसा से चुनाव लड़ेंगे इसके अलावा सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी।

Comments are closed.