कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी की, ये हैं उम्मीदवारों के नाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। कांग्रेस ने रविवार को देर शाम को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है.

पार्टी के एक आधिकारिक संचार के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची जारी की गई. कांग्रेस ने कोरिया के पूर्व राजा रामानुज प्रताप सिंह की पोती अंबिका सिंह देव को पार्टी ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जिसका वह वर्तमान में प्रतिनिधित्व करती हैं.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सरायपाली से चतुरी नंद को और महासमुंद से रश्मी चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है.

उम्मीदवारों की तीसरी सूची के मुताबिक, पार्टी ने कसडोल सीट से संदीप साहू और रायपुर शहर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को मैदान में उतारा है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने इससे पहले बीते दिनों 18 अक्टूबर को उम्मीदवारों दूसरी सूची जारी थी, कांग्रेस की दूसरी सूची में 53 उम्मीदवारों (Congress Candidates LIST) के नाम थे. जबकि कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा का नाम भी शामिल था.

Comments are closed.