राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 27अक्टूबर। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. कांग्रेस की इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, तारानगर विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है. इस सीट से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं.

95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, देवली-उनियारा से हरीशचंद्र मीणा सीकर से राजेंद्र पारीख, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाह तथा करौली से लखन सिंह मीणा को टिकट दिया गया है. शोभा रानी भाजपा की विधायक रही हैं और वह हाल ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं. इससे पहले कांग्रेस ने बीते रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. वहीं, शनिवार को जारी पहली सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम थे. अब तक पार्टी के कुल 95 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.

बदली गई थी चुनाव की तारीख
मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं. राज्य में चुनाव की तारीख में बदलाव भी किया गया. चुनाव आयोग ने शुरुआत में 23 नवंबर को चुनाव का ऐलान किया था और बाद में उसे बदला गया. निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि 23 नवंबर को हजारों शादियां हैं और देव उठनी एकादशी की वजह से तारीख में बदलाव किया है.

Comments are closed.