कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, तमिलनाडु में प्रचार करेंगीं सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 24 मार्च।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि इनमें पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नाम शामिल हैं। इस सूची में 30 नेताओं के नाम शामिल हैं।
चुनाव आयोग को सौंपी गई सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भी नाम हैं।
तमिलनाडु में 234 सीटों पर विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होगा. चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित की जाएगी।
इस चुनाव में कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन है और विपक्ष में बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन है. पिछले हफ्ते ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष केएस अलागिरी ने मेनिफेस्टो जारी किया गया है।
Congress' list of star campaigners for Tamil Nadu elections includes party chief Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, state party president KS Alagiri, and Mallikarjun Kharge among others. pic.twitter.com/gwlfwQphza
— ANI (@ANI) March 23, 2021
पिछले हफ्ते, अलागिरी ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को जारी किया था, कहा था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो शराब की दुकानों को बंद करने, अंतर-जातीय विवाह की रक्षा के लिए एक कानून लाने और सम्मान हत्याओं को रोकने के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए पांच साल के लिए स्टार्टअप्स को कर में छूट देंगे। उन्होंने वादा किया कि सरकारी नौकरियों के लिए हर जिले में 500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
Comments are closed.