जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा झटका, अंतिम महाराजा हरि सिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 23मार्च। विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है। जी हां जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पौत्र व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद व पूर्व सदर-ए-रियातस डा कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने आज यानि मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर मेरा पक्ष बहुत स्पष्ट और सीधा है जो पूरी तरह राष्ट्रहित में है। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कईं जगह मेरी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा मेल नहीं खाती। कांग्रेस को जमीनी सच्चाई का पता नहीं है, यह जनता और जमीन से कटी हुई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व विक्रमादित्य सिंह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में सक्रिय रहे हैं। वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर ही जम्मू-कश्मीर विधानपरिषद के सदस्य भी बने थे। उनके छोटे भाई अजातशत्रु सिंह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। वह भाजपा में शामिल होने से पूर्व नेशनल कांफ्रेंस में थे और वर्ष 1996 में उन्होंने नगरोटा विधानसभा सीट का चुनाव नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर जीता था।
विक्रमादित्य सिंह वर्ष 2015 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हुए। अक्टूबर 2017 को उन्होंने अपने दादा महाराजा हरि सिंह की जयंती पर छुट्टी घोषित नहीं किए जाने के मुद्दे को लेकर पीडीपी के एमएलसी पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके उपरांत उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और वर्ष 2019 में ऊधमपुर-डोडा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा लेकिन इसमें उन्हें भाजपा प्रत्याशी डा जितेन्द्र सिंह से हार का सामना करना पड़ा था।

Comments are closed.