उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला अपनाएगी कांग्रेस

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 30 दिसंबर। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी ‘एक परिवार, एक टिकट’ के फॉर्मूले का पालन करने का फैसला किया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया।

उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अवनीश पांडे ने कहा, ”उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू होगा.” कांग्रेस द्वारा पंजाब में एक परिवार के केवल एक सदस्य को पार्टी का टिकट देने का फैसला करने के बाद, पार्टी उत्तराखंड में भी यही फॉर्मूला लागू करेगी।

सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड की स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक 3 और 4 जनवरी को होगी.

Comments are closed.