समग्र समाचार सेवा
शिमला, 15अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के लिए आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सिरमौर में एक जनसभा के दौरान कहा, कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करना और आग लगाना है, लेकिन पीएम मोदी विकास के लिए काम करते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया, ऐसे में क्या दूसरे लोगों को जगह मिलेगी? लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति से परिवारवाद खत्म करने का काम किया है. मुझे एक बात बताइए, परिवारवाद से देश को मुक्ति देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए. मोदी जी ने राजनीति से परिवारवाद खत्म करने का काम किया है.
शाह ने कहा, हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा. गरीब के करीब जो रहा है कमल, वो चुन लाना, नारी को नमन कर सुरक्षा की पताका फहराना. देवभूमि ने दोनों बेटों को फिर से किया स्वीकार, हिमाचल की पुकार भाजपा फिर एक बार.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, भाइयों-बहनों, मैंने हिमाचल के के मिजाज को जाना है, यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा. कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है. लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी.
गृह मंत्री शाह ने कहा, कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है,अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है.
सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित करते गृह मंत्री ने कहा, यहां पर एक ओर भाई जनजातीय है और दूसरी ओर जनजातीय नहीं है ये किस प्रकार का न्याय है और 55 साल से ये अन्याय चल रहा है, कोई सरकारों ने नहीं सुनीं, लेकिन मोदी जी की दृष्टि पड़ गई और आप सभी को जनजातीय का दर्जा दिया गया.
PM Narendra Modi ended the Hati community's struggle of 55 years for Tribal status. He understands their pain & he proudly says Himachal is mine as he has an attachment to the people of the state: Union Home Minister Amit Shah in Sirmaur, HP pic.twitter.com/ljqAvopBgv
— ANI (@ANI) October 15, 2022
शाह ने कहा, हाटी समुदाय को मोदी जी ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा देकर 55 वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर दिया.
मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि वर्षों तक उन्होंने यहां संगठन का काम किया है. वो हमेशा कहते हैं, हिमाचल मेरा है.
गृह मंत्री शाह ने कहा, 5 अगस्त 2019 को, संविधान से धारा 370 को उखाड़ कर फेक दिया और हमारा कश्मीर आज भारत माता का मुकुट मणि बनकर पूरे विश्व के सामने है. शाह ने कहा, अटल जी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ कर गए थे. 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 10वें नंबर पर नहीं आई. आपने दो बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया, 8 साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई.
शाह ने कहा, ये डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं. दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई. हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है. ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर में 12 नवंबर 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हिमाचल प्रदेश के कैंपेन और चुनावी गीत “हिमाचल की पुकार फिर भाजपा की सरकार” का भी शुभारंभ किया है.
Comments are closed.