दिल्ली के लिए रवाना हुए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन, अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेंगे रिपोर्ट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26सितंबर।राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर कल हुई पार्टी विधायकों की बैठक अनुशासन के खिलाफ है। आज जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विधायकों ने क्या वास्तव में त्यागपत्र दिया है और इस्तीफा देने वाले कितने विधायक हैं।
माकन ने कहा कि वे और पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे प्रत्येक विधायक की राय जानने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि विधायकों के प्रतिनिधि के रूप में तीन विधायक-शांति धारीवाल, महेश ऋषि और प्रताप सिहं खचरियावास उनसे मिलने आए। उन्होंने बताया कि वे आज इस बारे में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार कई विधायकों द्वारा विधायक दल की बैठक से पहले अपने इस्तीफे कल रात विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को सौंपे जाने के बाद पार्टी के सीनियर नेता राज्य में गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. गहलोत के वफादार माने जाने वाले विधायक राज्य में सचिन पायलट को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों से नाराज हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्यमंत्री निवास में होनी थी, लेकिन इससे पहले ही गहलोत के वफादार माने जाने वाले विधायक संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक करने के बाद जोशी के आवास पर पहुंचे और अपने इस्तीफे उन्हें सौंप दिए. वहीं, खड़गे, माकन, गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट एवं कुछ अन्य विधायक देर रात तक मुख्यमंत्री आवास में इंतजार करते रहे और बाकी विधायकों के नहीं आने से विधायक दल की बैठक आखिरकार नहीं हो सकी.
ऐसा माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक अब राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए गहलोत के वफादार विधायकों को एक-एक करके उनसे मिलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. गहलोत के वफादारों ने दावा किया कि 90 से अधिक विधायक जोशी के आवास गए थे, लेकिन इस संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी. कुल 200 सदस्यों वाले सदन में कांग्रेस के 108 विधायक हैं. पार्टी को 13 निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन प्राप्त है. इन इस्तीफों के बारे में जोशी के कार्यालय से अभी कुछ नहीं कहा गया है.
Comments are closed.