इंद्र वशिष्ठ,
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के गांधी नगर थाने में तैनात हवलदार विकास राठी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार एक शिकायत के आधार पर हवलदार विकास राठी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया।
आरोप है कि शिकायतकर्ता के ख़िलाफ़ की गई शिकायत पर कार्रवाई न करने के लिए हवलदार विकास राठी ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के बाद हवलदार विकास राठी 75 हजार रुपए रिश्वत लेने को तैयार हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और चालीस हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए हवलदार विकास राठी को गिरफ्तार कर लिया। हवलदार विकास राठी के परिसरों की तलाशी भी ली गई।
शाहदरा के कबाड़ी के हवाला के 3 करोड़ रुपए दिल्ली पुलिस ने पकड़े
इंद्र वशिष्ठ।
दिल्ली छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हवाला के तीन करोड़ रुपए पकड़े हैं। यह पैसा शाहदरा के कबाड़ी का है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 22 मार्च को दोपहर में नेशनल हाईवे नंबर 48 पर झरेडा फ्लाईओवर के पास हवलदार ओमबीर, हवलदार हंसराज और सिपाही राजेश ने चैकिंग के दौरान दो स्कूटरों पर सवार चार लोगों को रोका।
इनके पास रुपयों से भरे दो बैग मिले। जिसमें हवाला के तीन करोड़ रुपए थे।
पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद शोमीन, जीशान, दानिश और संतोष हैं। ये सभी कांति नगर एक्सटेंशन, शाहदरा के निवासी हैं।
इन लोगों ने पुलिस को बताया कि हवाला के ये तीन करोड़ रुपए कांति नगर एक्सटेंशन, शाहदरा के निवासी कबाड़/स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद वकील मलिक के है। इन सब को दिल्ली छावनी थाने की सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी में ले जाया गया।
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस ने चुनाव फ्लाईंग स्कवाड, आयकर विभाग के अफसरों को सूचित किया। पुलिस ने पैसा, मोबाइल फोन और चारों युवकों को उपरोक्त अफसरों को सौंप दिया।
आयकर विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
शौर्य चक्र विजेता की हत्या में शामिल आतंकियों की संपत्तियों की कुर्की
इंद्र वशिष्ठ,
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में नार्को टेरर मामले में शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के दो अभियुक्तों की कई संपत्तियां कुर्क की है।
एनआईए ने गुरदासपुर के गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की पीरन बाग गांव में 9 मरला जमीन और सलीमपुर अरियान गांव में दो कनाल, सात सरसाई जमीन कुर्क की। तरनतारन जिले के हरभिंदर सिंह उर्फ पिंदर की जिओबाला गांव स्थित दो कनाल, दस मरला जमीन कुर्क की है।
एनआईए की जांच में पता चला कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की साजिश के तहत हरभिंदर सिंह ने अपने एक साथी के साथ मिलकर आरोपी इंद्र जीत सिंह की कामरेड बलविंदर सिंह संधू के घर की टोह लेने में मदद की थी। गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा ने सुखमीत पाल सिंह उर्फ सुख भिकारीवाल के साथ मिलकर हत्या में इस्तेमाल हथियार सप्लाई किए थे। सुखमीत पाल सिंह भारत द्वारा आतंकी घोषित लखबीर सिंह रोडे का करीबी सहयोगी है। हरभिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह के ख़िलाफ़ एनआईए ने दिसंबर 2021 में चार्जशीट दाखिल कर दी। यह मामला शुरू में तरनतारन के भिखीविंड थाने में 16 अक्टूबर 2020 को दर्ज किया गया था। जनवरी 2021 में एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली।
Comments are closed.