समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 8अगस्त। एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने बताया की चुनाव से पहले वह राजीव कालोनी की सरकारी स्कूल वाली गली में गए थे जहां पैदल चलने का भी रास्ता नही था लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था, जैसे ही वह विधायक बने तो उनको ज्ञात हुआ की राजीव कालोनी सरकार स्कूल वाली गली एंव बांके बिहारी चौक वाली गालियों का निर्माण कार्य दो विभागो के आपसी तालमेंल के कारण से नही हो रहा है क्योकि राजीव कालोनी तो वार्ड नं0-1 के अतंर्गत नगर निगम में आती है लेकिन नगर निगम का कहना था कि यह गालियंा समयपुर में है अगर पंचायत विभाग से कहते थे तो उनका कहना होता था कि राजीव कालोनी नगर निगम में आती है दोनो विभागो के आपसी तालमेंल के कारण लोगो को छोटे-2 बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। इस बाबत ग्रीवेंश कमेटी फरीदाबाद में शिकायत लगाई गई थी। इस बाबत जब विधायक नीरज शर्मा द्धारा विधानभा सत्र में प्रश्न लगाया गया तो माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्धारा सरकारी स्कूल वाली एंव बांके बिहारी स्कूल गली के लिए लगभग 50-50 लाख की राशी जारी करके, पंचायत विभाग से काम करने के लिए कहा गया। जिसपर विधायक नीरज शर्मा ने आज राजीव कालोनी की जनता के सामने माननीय उप मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद भी किया। कार्य के उद्धाटन के मौके पर विधायक नीरज शर्मा के साथ केन्द्रीय मंत्री कृष्णापाल गुर्जर जी, शिक्षावादी सतीश फोगाट जी, श्री मुकेश हेतराम डागर जी, श्री विरेन्द्र डागर जी, श्री सुदेश डागर जी एवं अन्य सार्थीगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.