डॉ. राकेश द्वारा अनवरत समाज सेवा एवं विकास के कार्य करना पूज्य दद्दा जी के संस्कारों की देन: रामनरेश तिवारी

किसान मेला एवं चौपाल में किसानों को पौधे, बीज एवं अन्य कृषि उपयोगी वस्तुओं का किया गया वितरण

समग्र समाचार सेवा
सतना, 19जुलाई। पं. गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दाजी) के 99वें जन्मदिन के सुअवसर पर जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ 18 जुलाई मंगलवार को हुआ। जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ स्थानीय पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर  धवर्रा  में हुआ।

जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारंभ पर पुष्पांजलि में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र चंदेल,  राकेश गोस्वामी,जितेन्द्र सिंह सेंगर,  बब्लू बुधौलिया,  ललिता यादव पूर्व मंत्री,  प्रद्युम्न  सिंह राजपूत,वैभव अरजरिया, उमेश शुक्ला (पूर्व विधायक) आदि गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुए।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा  ने बताया कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है जो दद्दा जी का  99 वां जन्म दिवस पर  जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ और जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत साल भर कार्यक्रम आयोजित होंगे।  जिससे क्षेत्र के रहवासी लाभान्वित होते रहेंगे।

पुत्र धर्म का निर्वहन डॉ. राकेश मिश्र जी से सीखें: दिनेश प्रताप सिंह
जन्म शताब्दी वर्ष के औपचारिक शुभारंभ अवसर पर  उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात मंत्री उत्तर प्रदेश  ने कहा कि दद्दाजी का महान व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणा दायक है। आज की पीढ़ी को यह मूर्ति आशीर्वाद दे रही है । गॉंव का संपूर्ण विकास राकेश जी की सोच में रहना क्षेत्र के लिये उपयोगी है।मुख्य अतिथि दिनेश जी ने किसानों की आमदनी दो गुना करने एवं रूस के अनुभवों को साझा किया। अध्यक्षता पुष्पेंद्र सिंह चंदेल  (सांसद हमीरपुर)  विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह सेंगर (सदस्य विधान परिषद) एवं भाजपा जिला अध्यक्ष महोबा, रामनरेश तिवारी (राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा प्रभारी महोबा), प्रदुम्न सिंह लोधी  पूर्व विधायक बड़ा मलहरा,  पुष्पेंद्र पाठक (पूर्व विधायक बिजावर), उमेश शुक्ला (पूर्व विधायक छतरपुर)  बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से कृषि मेला और किसान  चौपाल  केंद्र बिंदु रहा। जिसमें कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण किया।

किसान मेला एवं चौपाल से क्षेत्र वासियों को मिली अनेक सौगातें: दिनेश प्रताप सिंह
कृषि मेले में  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को उनके आवास की चाबियां सौंपी गई।  ग्रामीण  क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेल किट का वितरण हुआ,  बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम किया गया, जिसमें  कृषि मंत्री और उपस्थित अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं  की गोद भराई की रस्म अदा की।  कृषि उपकरणों पर शासन द्वारा 50% की छूट दी जाती है जिसके प्रमाण पत्र हितग्राहियों को दिए गए। पर्यावरण और हरियाली के मद्देनजर रखते हुए 5000 फलदार पौधों का वितरण हुआ, सिंचाई के लिए  बीस स्प्रिंकलर का वितरण हुआ।

खेल परिसर तक सड़क का भूमिपूजन एवं पं. गणेश प्रसाद मिश्र मार्ग  का नाम होगा: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह *
ग्राम धवर्रा को विकास  की मुख्यधारा से जोड़ने और आदर्श ग्राम बनाने के उद्देश्य से कृषि मंत्री ने कृषि बोर्ड से एक सड़क का शिलान्यास किया  और  उस मार्ग का नाम पंडित गणेश प्रसाद मिश्र मार्ग रखा। भविष्य में धवर्रा को विकसित ग्राम बनाने के लिए जो भी आवश्यकता पड़ेगी वह उनके द्वारा पूर्ण किए जाने की बात कही।कार्यक्रम में पंडित गणेश प्रसाद सेवा न्यास द्वारा पिछले 6 वर्षों में जो भी कार्य किए हैं उनका विवरण पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसका विमोचन  जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारंभ  अवसर पर अतिथियों द्वारा किया गया।

*भीमकुंड संस्कृत पाठशाला में 1100 हनुमान चालीसा का पाठ से हुआ जन्म शताब्दी की शुभारंभ: स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज *
बड़े ही हर्ष की बात यह भी है कि आज भीमकुंड  में भी पंडित गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी के कार्यक्रम चले। उनके जन्म शताब्दी पर जिसमें हनुमान चालीसा काराओं एवं भंडारा का आयोजन किया गया।

अतिथियों के स्वागत भाषण में न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने न्याय की गतिविधियों एवं न्यास द्वारा ग्राम धवर्रा में किये गये विकास कार्यो जैसे खेल परिसर, सुलभ शौचालय एवं पावर हाउस का निर्माण आदि के बारे में अतिथियों को अवगत कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने की। उन्होंने कहा कि आदरणीय दद्दा जी की जन्म शताब्दी शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किसान मेले से किसानों ने केवल कृषि उपयोगी सामग्री अपितु उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक महोबा सदर  राकेश गोस्वामी, राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा एवं प्रभारी  महोबा रामनरेश तिवारी, राठ नगर पालिका अध्यक्ष बबलू बुधौलिया, कुलपहाड़ नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव तिवारी, मध्यप्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम अध्यक्ष  प्रद्युम्न सिंह लोधी, पूर्व विधायक बिजावर श्री पुष्पेंद्रनाथ पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा छतरपुर उमेश शुक्ला, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश सरकार  ललिता यादव रहीं।

Comments are closed.