कोरोना संक्रमितों की मदद में तेजी लाए कन्ट्रोल रूम प्रभारी: मदन कौशिक

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 25 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए भाजपा द्वारा कोरोना प्रभावितों के सहायता के लिए बनाये गए सभी जिलों के कंट्रोल रूम प्रभारियों , प्रदेश कंट्रोल रूम प्रभारी व जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता व प्रभावितों की मदद के लिए जुटने का आह्वान किया । उन्होने सभी जिला कोविड कंट्रोल रूम व प्रदेश कंट्रोल रूम के प्रभारियों से मदद के कार्यों में और अधिक तेजी लाने और जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करने के भी निर्देश दिए । साथ ही सभी कोविड कंट्रोल रूम को प्रतिदिन सायं 5 बजे तक प्रदेश व केंद्र को भी अवगत कराने के लिए कहा।
State President of Bharatiya Janata Party Mr. Madan Kaushik and BJP National General Secretary, State In-charge Mr. Dushyant Kumar Gautam, in view of the rising corona infection situation in the state, the control room in-charge of all the districts created by the BJP to assist the corona affected In a virtual meeting with the in-charge and district heads, called for mobilization on the war footing to protect the corona epidemic from awareness and help of the affected.
प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता जो सेवा का कार्य कर रहे है वो लोगों के बीच मे विभिन्न माध्यमों से दिखना भी चाहिए ताकि समाज व अन्य संग़ठन के लोग भी प्रेरित होकर सेवा के कार्य में जुटें और संकट के इस दौर में अधिक से अधिक लोगो को मदद पहुँच सके। श्री कौशिक ने कहा कि मनुष्य जाति पर आए इस गंभीर संकट में हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि जरूरतमंद लोगो की सेवा के लिए आगे आएं । उन्होंने सभी कंट्रोल रूम प्रभारियों को कोविड से प्रभावित लोगों की हरसंभव हरेक प्रकार से सहायता करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं की सुरक्षा के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए जुटना है। उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध किया कि हमें कंटेंटमेंट जोन में लोगो की मदद के लिए भीआगे आना चाहिए उनके आवश्यक सामग्री दूध , खाना सब्जी इत्यादि उनके घरों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुचाने का भी कार्य करना चाहिए। श्री कौशिक ने भाजपा महिला मोर्चा से सभी लोगो से सामाजिक दूरी , सेनिटाइजर, मास्क के प्रयोग के प्रति भी जागरूक करने के साथ हैंडमेड मास्क के अधिकाधिक वितरण के लिए व भाजपा युवा मोर्चा को प्लाज्मा व ब्लड डोनेशन शिविर लगाकर कोरोना मरीजो की मदद के लिए कहा।

श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा सभी लोगों को फ्री में टीकाकरण का बहुत बड़ा निर्णय लिया गया इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को वैक्सिनेशन में सहयोग के लिए सरकार द्वारा बनाये गए बूथों पर वैक्सीन प्रमुख बनाकर वैक्सीन अधिकाधिक लोगो को जल्द लग सके के कार्य मे भी सहयोग करने के लिए कहा।

बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम ने संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संग़ठन है के सिद्धांत पर चलने वाला दल है और इसके कार्यकर्ता संकट की घड़ियों में देश व समाज के लिए खुद के बलिदान के लिए तैयार रहता है । साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के लोग लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर राजनीति करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उसका कार्यकर्ता सेवा ही संग़ठन को सर्वोपरि मानकर संकटों में समाज के मध्य में रहकर देश सेवा करते हैं।
श्री दुष्यंत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए भी हमें जिस प्रकार पहले कार्य किये उसी प्रकार आगे भी उनके लिए राहत प्रदान करनी है।
श्री दुष्यंत कुमार ने कहा कि हमें मेरा बूथ करोना मुक्त कैसे होगा उसके लिए एक रणनीति के तहत कार्य करना होगा इसके लिये बूथ समितियों से निरंतर संवाद के लिए जिला अध्यक्षों को अपनी टोली बनानी होगी जिससे लोगों को राहत मिल सके। राहत कार्यों की मंडल स्तर तक कार्य कैसे पहुंचे उसका भी हमें निरंतर समीक्षा करते रहना चाहिए। साथ ही प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना पर नियंत्रण को कई बड़े निर्णय लिए हैं इससे उत्तराखंड बहुत मजबूती से खड़ा हुआ है और यह संपूर्ण भारत के लिए उदाहरण होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं को अधिक प्रोत्साहन और मनोबल में बृद्धि के लिए ज़िला स्तर पर मंत्रियो को भी जोड़कर मदद ली जा सकती है।

इस अवसर पट भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने कहा कि हमें अलग-अलग बिंदुओं पर कार्य करना है जिसमें कि 9 बिंदु सेवा ही संगठन के है प्रत्येक बिंदु के लिए एक टीम की गठित करनी होगी हर एक विधानसभा में एक मीटिंग कर वहां पर वर्चुअल माध्यम से डॉक्टरों को आमंत्रित करके लोगों को राहत देने का कार्य करना चाहिए। हमें वर्चुअल रूप से योगा और एलोपैथिक, आयर्वेदिक चिकित्सकों की मदद से लोगों को कोरोना से बचने के उपाय व उपचार देने चाहिए। जिससे पैनिक होने की स्थिति से बचा जा सके।
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान जिलों के सभी जिला अध्यक्ष, कंट्रोल रूम प्रभारी ,सह प्रभारी , प्रदेश मुख्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विनोद सुयाल ,श्री शेखर वर्मा, श्री कुंवर जपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Comments are closed.