भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी का विवादित बयान, बोली- अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा

समग्र समाचार सेवा
जगदलपुर, 3 सितबंर। सत्ता के नशें में चुर राजनीतिक पार्टियां आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा बयान देती है रहती है जो समाज-संकृति के खिलाफ ही होता है। अभी विवादित बयान के लेकर महाराष्ट्र का मामला शांत हुआ नही कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ की पार्टी मामलों की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कल गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में ऐसा बयान दिया है जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा। छत्तीसगढ़ मामलों की प्रभारी पुरंदेश्वरी के बयान को लेकर राज्य का मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस आमने-सामने हैं।

नक्सल प्रभावित बस्तर में पुरंदेश्वरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. इस बयान के बाद बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आसमान में थूकने पर वह उसके चेहरे पर ही गिरता है।

बता दें छत्‍तीसगढ़ के राज्य के दक्षिण क्षेत्र के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में बीजेपी ने मंगलवार से चिंतन शिविर का आयोजन किया था. तीन दिवसीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन आज पार्टी की छत्तीसगढ़ मामलों की प्रभारी पुरंदेश्वरी ने बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पुरंदेश्वरी ने कहा कि हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप संकल्प लेकर जाएं. एक बार अगर आप पीछे मुड़कर थूकेंगे न, तो उस थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. इस संकल्प के साथ आज से आपको काम करना पड़ेगा और फिर से आपके परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी 2023 में जरूर सत्ता में आएगी।

भाजपा नेताओं के मुताबिक बस्तर क्षेत्र राज्य का बड़ा इलाका है, यहां शिविर आयोजित होने से आदिवासी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में विधानसभा के चुनाव होने है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने चिंतन शिविर के माध्यम से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

Comments are closed.