ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान- जूनियर हाईस्कूल फेल मंत्री विधायक क्या चलाएंगे लैपटॉप व आईपैड, पेपरलेस नहीं लूट का कारोबार
समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 14 फरवरी।
वाराणसी पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलवामा हमला बहुत ही दुखद घटना रहा उस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है उस घटना में हमारे कई जवान शहीद हो गए थे देश में जो सरकार चला रहे हैं लोगों से कहूंगा कि इस घटना से सीख लेते हुए चाहिए कि देश में इस तरह की कोई दूसरी घटना ना हो किसानों के आंदोलन के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसान कह रहा है कि मेरा धन दुगना ना करो लेकिन सरकार किसानों के धन दुगना करने के बहानेअडानी और अंबानी कथन दुगना कर रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जब यह सरकार सत्ता से बाहर रहती है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तो इनको दिखाई देते हैं जब वह खुद सत्ता में रहते हैं तो इनको यह दिखाई नहीं देता है । यह सरकार वन नेशन वन एजुकेशन की बात करती है लेकिन देश मे दो तरह की शिक्षा है सरकारी स्कूल में क से कबूतर तो वही प्राइवेट स्कूल में क से कंप्यूटर पढ़ाया जाता है यह सामान्य शिक्षा क्यों नहीं ले करके आते हैं । जूनियर
हाई स्कूल फेल लोग एमएलए बन गए हैं मंत्री बन गए हैं प्रधानमंत्री गृहमंत्री की डिग्री दिखानी पड़ रही है ,वही बाबासाहेब आंबेडकर के डिग्री पर कोई प्रश्न नहीं है । जूनियर हाई स्कूल फेल मंत्री विधायक को एक आईएएस आईपीएस सैल्यूट मार रहा है वह क्या आईपैड या लैपटॉप चलाएंगे यह पेपरलेस नहीं लूट का कारोबार है ।
Comments are closed.