सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादिय बयान, कहा- हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले देश के दुश्मन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बीच, उन्होनें एक और विवादित बयान दिया है. दरअसल, यूपी के बांदा में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिन्दू महासभा के कारण हुआ. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग देश के दुश्मन है.

हिन्दू महासभा के कारण हुआ था भारत-पाकिस्तान का बंटवारा
बांदा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मौर्य ने कहा कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है. हम नारा देते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई आपस में हैं सब भाई-भाई. अगर हिंदू राष्ट्र की बात करेगा तो मुस्लिम क्यों नहीं करेगा, सिक्ख क्यों नहीं करेगा, बौद्ध क्यों नहीं करेगा, जैन क्यों नहीं करेगा. हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं. नेता ने कहा कि बहुत समय पहले हिंदू राष्ट्र की मांग हिंदू महासभा ने किया था, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर भी रहे हैं. जब भारत और पाकिस्तान बन गया, भारत-पाकिस्तान जिन्ना की वजह से नहीं बंटा. इसकी मांग हिंदू महासभा ने की थी.

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देश विरोधी
बता दें कि सपा नेता अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, वह कई बार हिंदू धर्म के बारे में टिप्पणी कर चुके हैं. हाल ही में मौर्य ने हिंदू धर्म पर विवादित बयान दिया था. हरदोई के एक कार्यक्रम में पहुंये सपा नेता ने कहा था कि “हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच. हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वो धर्म है ही नहीं. ये धर्म कैसे हो सकता है.” इसके अलावा सपा नेता ने कहा था- “अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता. हिंदू राष्ट्र की मांग भी संविधान विरोधी है और ऐसा करने वाले देशद्रोही.”

Comments are closed.