यूपी के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, ‘मंदिरों के पास से हटाई जाएं सभी मस्जिदें’

समग्र समाचार सेवा
उत्तर प्रदेश, 16सितंबर।उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मंदिरों के पास स्थित सभी मस्जिदों को हटाने की मांग की है. मंत्री ने बागपत में गुरुवार को कहा कि जैसे अयोध्या से वे लोग (मुस्लिम) राम मंदिर से हट गए, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है,मस्जिद अलग से बनेगी वैसे ही हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए. भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं,उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए. मंत्री के इस बयान से सियासी बवाल मचना तय है. विरोधी दल और मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग संजय निषाद को निशाने पर ले सकते हैं.

बागपत में आयोजित एक कार्यक्रम में संजय निषाद ने कहा है कि मंदिरों के पास स्थित सभी मस्जिदों को हटाया जाना चाहिए. निषाद ने पत्रकारों से कहा कि भारत में धार्मिक उन्माद फैला है और देश में जितनी मस्जिदें मंदिरों के पास बनी है, उन सब को हटाया जाना चाहिए. राज्य में मदरसों के सर्वे पर निषाद ने कहा कि आतंकवाद के साथ मदरसों का संबंध सामने आ चुका है और कई बार मदरसों से आतंकवादी भी पकड़े जा चुके हैं, इसलिए मुस्लिम धर्मगुरु मदरसों पर लगे दाग को धोने के लिए मदरसों के सर्वे का समर्थन करें.

मंत्री के बयान का वीडियो

संजय निषाद ने आरोप लगाया कि विपक्ष मौलानाओं के साथ मिलकर धार्मिक उन्माद फैलाता था, दंगे कराता था, लेकिन जब से प्रदेश में योगी और केंद्र में (नरेंद्र) मोदी की की सरकार है, तब से दंगों पर अंकुश लगा है.मौलानाओं पर विवादित बयान देते हुए उन्‍होंने कहा कि देश में मौलानाओं ने गरीबी बढ़ाई है और इनके कारण मुस्लिम बच्चे शिक्षा से वंचित है.उन्होंने कहा कि मौलाना नहीं चाहते कि मुस्लिम बच्चे शिक्षित और जागरूक हो.

Comments are closed.