कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का विवादित ट्वीट, बोलें- ॐ कहने से ना योग मजबूत होगा, ना अल्लाह कहने से कमजोर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जून। जहां एक तरफ सारा देश कोरोना प्रोटोकाल के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को धर्मों के साथ जोड़ते हुए एक ऐसी टिप्पणी की है जो बेहद निंदनिय है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को लेकर ॐ और अल्लाह का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी। हालांकि उनके इस ट्वीट का करारा जवाब भी मिला है। जी हां उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सबको सन्मति दे भगवान।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’। अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है। लेकिन, हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। रामदेव बोले कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने भी कसा तंज

बाबा रामदेव के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। शिवराज ने लिखा कि अभिषेक मनु सिंघवी पर बस यही कहूंगा कि ना जाने क्यों कांग्रेस के नेता ऐसे अवसरों पर भी राजनीति करते हैं और ऐसे बयान देते हैं। वैक्सीनेशन और योग दोनों ही कोरोना से लड़ाई में संजीवनी हैं। हमारे देश की पूरी दुनिया में योग की वजह से आज अलग पहचान बन गई है।

Comments are closed.