कूच बिहार: चौथे चरण के मतदान के दौरान फायरिंग, 4 लोगों की मौत, 4 घायल

समग्र समाचार सेवा
कूच बिहार, 10 अप्रैल।
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इसी बीच कूच बिहार में गोलीबारी होने की खबर ने हडकंप मचा दिया है। बता दें कि गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इस मामलें में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि गोलीबारी केंद्रीय बलों द्वारा की गई।

तो वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिले में पहले स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद CISF ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने CISF जवानों की राइफलें छीनने की कोशिश की।
घटना को लेकर चुनाव आयोग ने डीईओ कूचबिहार से एक घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने बताया कि 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है।

तो वही ममता बनर्जी ने भी इस मामलें को लेकर भाजपा को आड़े हाथो लिया है। बनर्जी ने एक चुनावी रैली गृहमंत्री पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूचबिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। सीआरपीएफ मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृहमंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है।

Comments are closed.