राजधानी दिल्ली में बढ़े कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलें, केजरीवाल सरकार ने किया नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी। दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले दिन राजधानी में 4000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा राजधानी में कर्मचारी भी ऑफिस से नहीं घर से काम करेंगे। मंगलवार को हुई डीडीएमए की बैठक में अन्य पाबंदियों पर भी चर्चा की गई। इसके तहत अब सरकारी कार्यलयों में वर्क फ्रॉम होम लागू होगा। केवल अनिवार्य सेवाओं के कार्यालय खुले रहेंगे। दिल्ली में प्राइवेट कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ को काम करने की इजाजत होगी।
इससे पूर्व 29 दिसंबर को हुई बैठक में डीडीएमए ने येलो अलर्ट जारी रखने का फैसला लिया था। इसमें ये भी तय किया गया कि जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी
Comments are closed.