समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर।
नौ महीने बीत जाने के बाद भी कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना के पिछले एक दिन के नए आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पूरे देश में कोरोनावायरस के 45,576 नए मामले सामने आए. इससे पहले तीन से चार दिनों के आंकड़ो पर नजर डालें तो बुधवार को कोविड केसेस में उछाल दर्ज की गई है. पिछले एक दिन में कोरोनावयरस से कुल 583 लोगों की मौत हुई है।
With 45,576 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 89,58,484. With 585 new deaths, toll mounts to 1,31,578.
Total active cases at 4,43,303 after a decrease of 3,502 in the last 24 hrs.
Total discharged cases at 83,83,603 with 48,493 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/ckHyoX8ZWN
— ANI (@ANI) November 19, 2020
नई रिपोर्ट के बाद अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 89,58,484 हो गई है. जबकि वहीं कोविड से मरने वालों की संख्या अब 1,31,578 तक पहुंच गई है. अगर कुल एक्टिव केसेस की बात करें तो बुधवार को 48,493 लोगों के रिकवर होने के बाद अब 4,43,303 एक्टिव मामले हैं।
Comments are closed.