फिर बढ़े कोरोना मामलें, देश में 24 घंटे में सामने आए 24,882 नए केस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 मार्च।
देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में उछाल आ चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में आज शनिवार को कोविड-19 24,882 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को 78 दिन बाद कोविड-19 के 23,285 नए केस रिकॉर्ड दर्ज हुए थे। बता दें कि महाराष्‍ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। पंजाब, गुजरात, केरल, मध्‍य प्रदेश समेत देश के करीब 7 राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी दिख रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है. वहीं संक्रमण से 140 लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई है।

कुल केस: 1,13,33,728
कुल ठीक हुए : 1,09,73,260
कुल सक्रिय केस : 2,02,022
कुल मृतक संख्‍या: 1,58,446

Comments are closed.