यूपी में कम हुए कोरोना मामलें, बीते 24 घंटें में मिले 6046 नए केस तो इलाज के बाद ठीक हुए 17540 मरीज

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22मई। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में मामली सी कमी देखने को मिली है जिसके बाद यूपी में लॉकडाउन खोलने के आसार किए जा रहे है। बता दें कि राज्य में कोरोना के 6046 नए मामले सामने आए है इसके साथ ही 17540 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो चुके है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध आज शनिवार को अहम जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में पिछले चौबीस घंटे में 6,046 नए मामले सामने आए और 17,540 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2 फीसदी की कमी आई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 फीसदी है. संक्रमण से कुल 226 लोगों की मृत्यु हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,06,548 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक उत्तर प्रदेश में 4,64,19,134 टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 1,27,26,977 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और इनमें से 33,32,714 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Comments are closed.