समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी।
कोरोना के नए स्ट्रेन ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए ब्रिटेन के बाद अब जर्मनी ने भी देश में दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ता देख जर्मनी की सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है, जिसमें पूरी तरह से सख्ती बरती जाएगी. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इसे लेकर बयान जारी किया है।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि हम महीने के अंत तक अपने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का विस्तार कर रहे हैं और कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए पूरे देश में अब सख्त और नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद 30 दिसंबर 2020 को पहली बार जर्मनी में एक दिन में संक्रमण से 1000 से अधिक मौतें हो गई थीं और बुधवार को 1129 मौतें हुईं थीं जिसके बाद सरकार की परेशानी बढ़ गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।
बुधवार से एक सप्ताह पहले एक दिन में जर्मनी में 962 मौतें हुई थीं. इन मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 32107 तक पहुंच गई थी।
पहले जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे. अब इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ा दिया गया है. जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमण के 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
Comments are closed.