समग्र समाचार सेवा
तिरुवनंतपुरम, 28अगस्त। देश में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है , लेकिन बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों के आंकड़े 46 हजार में से 31 हजार यानी 68% नए कोरोना मरीज सिर्फ केरल के हैं। इन बढ़ते आंकड़ों के सामने आने के बाद केरल की पिनराई विजयन सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में लॉकडाउन की सख्ती जारी करने के निर्देश दिए हैं। अभी फिलहाल लॉकडाउन रविवार को ही लगाया जाएगा, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही सरकार ने हटा दिया था।
केंद्र सरकार ने पहले ही कहा था कि केरल में स्थिति बेकाबू हो रही है, क्योंकि, वहां होम क्वारेंटाइन की योजना पूरी तरह फेल साबित हुई है. गृह विभाग ने भी यहां नाइट कर्फ्यू लगाने की सलाह दी थी, जिसके बाद आज यहां लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।
केरल सरकार के विशेषज्ञ भी राज्य में कोरोना को काबू करने के लिए दो या तीन हफ्ते के संपूर्ण लॉकडाउन की सिफारिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी लगातार निर्देश दे रही है कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 10% से ज्यादा है, वहां पाबंदियां लगानी चाहिए. बता दें कि केरल के सभी जिलों में संक्रमण की दर 10% से ज्यादा है।
केरल में कोरोना संक्रमण के फैलने की तीन कारण नजर आ रहे हैं. पहला कि केरल में सिर्फ 44.4% आबादी में एंटीबॉडी मिली थी, दूसरा केरल में पिछले दो हफ्ते में टेस्टिंग 1.7 लाख से घटाकर 1 लाख कर दी गई और तीसरा केरल में होम क्वारेंटाइन की योजना पूरी तरह फेल रही, इसलिए संक्रमण बढ़ रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेष टीमें केरल से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपलिंग कर रही है, उन्हें अब तक केरल में कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है.।
Comments are closed.