समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए जिससे राजधानी अलर्ट मोड में आ चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।
ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 4,099 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली में अब सक्रिय मामलोंका आंकड़ा 10,986 हो गया है और पॉजिटिविटी दर 6.46% तक पहुंच गई है।
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी, जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी।
Comments are closed.