समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 2दिसंबर। पश्चिम बंगाल में शनिवार के दिन कोरोना संक्रमण दर 12.02 फीसदी पहुंच गई है इसके साथ ही कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी काफी तेजी से फैल रहे हैं। इस बीच बंगाल सरकार राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू करने को लेकर योजना बना रही है. शनिवार के दिन बंगाल में संक्रमण के कुल 4,512 मामले सामने आए. जो कि पिछले दिन की तुलना में 1,061 अधिक है।
खबरों के मुताबिक अगले सप्ताह से बंगाल सरकार पश्चिम बंगाल में नए प्रतिबंधों को लागू करने को लेकर विचार कर रही है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस बाबत प्रतिबंध लगेंगे या नहीं इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को ही करना है. बंगाल में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए दो बड़े सरकारी कार्यक्रमों को रद्द किया जा चुका है. वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार से वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला किया है।
शनिवार को अकेले कोलकाता में 2,398 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में शुक्रवार के दिन 3451 मामले सामने आए थे. इसमें कोलकाता से 1954 मामले सामने आए. बंगाल में बीते दिनों संक्रमण रेट 8.46 फीसदी था लेकिन अब यह बढ़कर 12.02 फीसदी हो चुका है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 24 परगना से सामने आए हैं।
Comments are closed.