देश में फिर कम हुए कोरोना के दैनिक मामलें, पिछले 24 घंटे में मिले 1.86 लाख नए केस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। देश के कोरोना मामलों में अब धीरे- धीरे कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के आंकडें अभी भी चिंताजनक ही है।

देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,86,163 मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले 44 दिनों में ये अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी 3000 के ऊपर बना हुआ है। सबसे अधिक मौत कर्नाटक में हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। हफ्ते में ये दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े दो लाख से कम रहा है।

पिछले 24 घंटे के दौरान  कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई।

कुछ राज्यों के दैनिक आकंडे़
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21,273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,72,180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। वहीं 476 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत हुई। चेन्नई में बृहस्पतिवार को 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई। वहीं इस शहर में अब तक 6,723 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई। राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है।

पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 104 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।
बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गई।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गई।

झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 977 नए मामले आए तथा 19 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4910 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,035 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ दो जिलों रांची और पूर्वी सिंहभूम में ही 100 से अधिक मामले आए।

Comments are closed.