कर्नाटक में कोरोना के तीसरी लहर की इंट्री, 5 दिनों में 242 बच्चे हुए कोविड-19 के शिकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 अगस्त। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कोरोना की तीसरी को लेकर विशेषज्ञों द्वारा लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर अभी देश में नहीं आई है लेकिन बेंगलुरू में बीते 5 दिनों में लगभग 242 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो बच्चों में संक्रमण के ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं।

कर्नाटक में 35 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले, 270 की मौत; साढ़े तीन लाख हुए एक्टिव केस - Karnataka reports fresh covid cases and deaths in the last hours -

बता दें कि मंगलवार के दिन कर्नाटक में कोरोना के 1,338 दैनिक मामले सामने आए थे. इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई. विशेषज्ञों द्वारा तीसरी संक्रमण को लेकर लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. ऐसे में बच्चों का इतनी संख्या में संक्रमित होना बेहद डराने वाला है। ऐसा लगता है मानों तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने बताया कि बीते पांच दिनों में 19 वर्ष से कम आयु के 242 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. वहीं आंकड़ों की माने तो पांच दिनों मेमं 9 साल से कम उम्र के कुल 106 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में बच्चों के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है कि संक्रमण के ऐसे मामले और बढ़ सकते हैं।

Comments are closed.