भारत में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिलें 2 लाख 34 हजार नए केस, 1338 हुई मौतें

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल।
देश में कोरोना अब और खतरनाक रूप लेता जा रहा है। आज पहली बार बीते 24 घंटें में 2 लाख 34 हजार नए केस मिलें और 1338 मौतें हो गई है जो बहुत ही भयावह है।
लगातार तीन दिनों से दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक देश में शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,33,757 नए मामले सामने आए, जिससे बारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,21,683 हो गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। लगातार तीसरे दिन नए मामले दो लाख से अधिक दर्ज किए गए।

आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 1338 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,673 हो गई है।  जबकि ईलाज चल रहे मरीजों की संख्या 16,73,016 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 11.52 प्रतिशत है।

Comments are closed.