समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 जुलाई। देश में कोरोना के मामलों में उछाल और गिरावट दोनों देखी जा रही है। राहत की बात यह है कि वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या भी लगातार घटती जा रही है इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है, जिससे लोगों को थोड़ा-सा सुकून मिल सकता है। देश में पिछले 24 घंटे में 41,277 नए मरीज मिले, 42,041 ठीक हुए और 517 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई है. इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,299 की कमी आई है।
देश के अन्य राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है, लेकिन केरल ने सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा दी है. यहां बीते 5 दिनों से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. शनिवार को यहां 16,148 मरीजों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं 13,197 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं और 114 ने मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इस तरह से केरल में एक्टिव केस में 2,837 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
देश के इन राज्यों में लगी हैं लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं, जहां कोरोना के नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी, ये आठ राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध अबतक लगाए गए हैं.
23 राज्यों में अब आंशिक लॉकडाउन
देश के आठ राज्यों में लॉकडाउन और 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगा है. इन राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियों के साथ छूट भी दी गई है. इनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं
Comments are closed.