कोरोना संक्रमित फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में हुए भर्ती, पीएम मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 3 अप्रैल।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला को आज श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित थे इसके बाद वह अपने घर में ही थे परंतु अब डॉक्टरों की सलाह और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फारूक अब्दुल्ला के बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पिता की बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान डॉ फारूक अब्दुल्ला के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने वाले उनके प्रशंसकों, राजनीतिज्ञों का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनकी दुआओं के लिए हमारा पूरा परिवार आभारी है।

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के चार हफ्ते बाद 30 मार्च को डॉ फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उमर अब्दुल्ला समेत पूरा परिवार होम क्वारंटाइन हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने लिखा कि कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ मैं आपके पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

 

 

Comments are closed.