देश में पिछले 24 घंटें में मिले कोरोना के 2,11,298 नए केस , 3847 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। देश में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर तेग गति पकड़ रही है। भारत में आज सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2 लाख 11 हजार 298 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 3,847 लोगों कोरोना से मौतु भी हुई है। अब सक्र‍िय मामले 24 लाख 19 हजार 907 हैं। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना महामारी से कुल 3 लाख,15 हजार, 235 मौतें हो चुकी हैं।
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 2,83,135 मरीीज डिस्चार्ज हुए है और 3,847 मौतें हुईं हैं। देश में सक्र‍िय मामले घटकर 24,19,907 हो गए हैं. जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा, 3,15,235 हो गया है।

भारत में कोरोना महामारी की ताजा स्थिति
कुल मामले: 2,73,69,093
कुल डिस्चार्ज: 2,46,33,951
मरने वालों की संख्या: 3,15,235
सक्रिय मामले: 24,19,907
कुल टीकाकरण: 20,26,95,874

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,85,805 वैक्सीन लगाई गईं।

Comments are closed.