चीन में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट बंद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अगस्त। लगभग 3 साल पहले विश्व भर में तबाही फैलाने वाला देश चीन एक बार फिर अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ अन्य देशों में कोरोना से राहत मिलती नजर आ रही है वहीं चीन अब इसे झेलने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान चीन में कोरोना का संक्रमण बहुत कम फैला और मृतकों की संख्या भी बहुत कम दर्ज की गई है। हालांकि, अब चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना का खौफ और बढ़ते मामलों का डर इतना है कि चीन में दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को बंद करना पड़ा है. यही नहीं यहां के 24 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिणी चीन के शहर शेनझेन के हुआकियांगबेई में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को कोरोना के डर से फिलहाल अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। यहां मौजूद 3 बड़ी बिल्डिंगों को आगामी 2 सितंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। इन बिल्डिंगों में माइक्रोचिप्स और फोन के कल-पुर्जे बेचने वाली हजारों दुकानें मौजूद हैं। लोगों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है।

शहर के 24 मेट्रो स्टेशनों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार रविवार 28 अगस्त को शेनझेन में 11 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और इस संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाए गए हैं। बता दें कि शेनझेन की आबाद 1.8 करोड़ है।

फुटियन और लुओहु जिले में कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए हैं और इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। यहां आगामी 2 सितंबर तक सभी सिनेमा हॉल, बार-रेस्त्रां और पार्कों को बंद कर दिया गया है. यही नहीं किसी भी तरह की पब्लिक गैदरिंग पर भी रोक लगाई गई है।

Comments are closed.