समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10 अप्रैल।
आगर-मालवा जिले के सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह एवं उनके बेटे राणा दिव्यांश सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है। विधायक राणा और उनके पुत्र दिव्यांश सिंह दोनों को भोपाल के जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विधायक राणा विक्रमसिंह ने खुद ट्वीट कर अपने और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की जानकारी दी। इसके साथ ही संपर्क में आए लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट कराने तथा लोगों से मास्क पहनने और कोरोना को लेकर सावधानी रखने की अपील की है।
कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की पॉजिटिव आई है, मैं डॉक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से L N आयुर्वेद कालेज & जे के हॉस्पिटल भोपाल में एडमिट हूं।
जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये.!!— Rana Vikram Singh (@RanaVikramSing6) April 10, 2021
विधायक ने ट्वीट में लिखा है कि ‘कल मैंने कोरोना वायरस टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की पॉजिटिव आई है, मैं डाक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से एलएन आयुर्वेद कालेज और जेके अस्पताल भोपाल में भर्ती हूं। मैं पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद आपके बीच में आऊंगा। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से अपील है कि अपना कोरोना वायरस टेस्ट जरूर करवाएं।
Comments are closed.