समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मई। कोरोनावायरस (कोविड-19) की चपेट में आकर युवा पत्रकार संजीव कुमार गुप्ता का निधन हो गया है। करीब 39 वर्षीय संजीव कुमार गुप्ता लोकमत, दिल्ली के राष्ट्रीय ब्यूरो में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर कार्यरत थे।
कुछ दिनों पूर्व संजीव कुमार गुप्ता कोविड-19 की चपेट में आ गए थे और करीब पांच दिनों से दिल्ली स्थित आइटीबीपी कोविड अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली। संजीव कुमार गुप्ता के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और बुजुर्ग माता-पिता है। उनकी बेटियां कक्षा प्रथम में पढ़ती हैं।
संजीव कुमार गुप्ता के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पीआईबी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था प्रेस एसोसिएशन के अलावा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, मैथिल पत्रकार ग्रुप, दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन, एनयूजे, दिल्ली सरकार प्रेस एक्रीडिटेशन कमेटी सहित कई संस्थाओं ने दिवंगत आत्मा को सद्गति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
दैनिक लोकमत समाचार-पत्र से जुड़े हुए युवा मीडियाकर्मी मित्र श्री संजीव कुमार गुप्ता जी का निधन बेहद दुखद है। वे शिक्षा मंत्रालय को नियमित तौर पर कवर करने वाले उन कर्मठ पत्रकारों में से थे जो निरंतर अपनी मेहनत और लगन से अपने पाठकों तक मंत्रालय से जुड़ी हुई ख़बरें पहुंचाते थे। pic.twitter.com/K8GUPpuBBP
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 4, 2021
Comments are closed.