कोरोना का आतंक जारी, 24 घंटे में मिलें 2 लाख 17 हजार से अधिक नए केस, 1185 लोगों की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अप्रैल।
दिन प्रतिदिन देश में कोरोना का आतंक बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे तमाम प्रयास कर रही है बावजूद इसके कोरोना की ऱप्तार कम होने का नाम नही ले रही। सरकार के इतने प्रयासों के बावजूद आज कोरोना 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बीते 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार 2,17,353 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1,18,302 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। 1 दिन में कुल 1,185 लोगों के मौत भी हुई है।

 

Comments are closed.