केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और बीजेपी सांसद सरोज पांडेय को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और बीजेपी सांसद सरोज पांडेय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। दोनों नेताओं ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

संतोष गंगवार ने ट्वीट किया, ‘आपको अवगत करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी भी प्रकार का सिम्टम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगें।
धन्यवाद ।

उधर, बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट किया, ‘कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण COVID-19 की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के AIIMS में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।

Comments are closed.