समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और बीजेपी सांसद सरोज पांडेय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। दोनों नेताओं ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
संतोष गंगवार ने ट्वीट किया, ‘आपको अवगत करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी भी प्रकार का सिम्टम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगें।
धन्यवाद ।
आप को अवगत करना चाहता हूं कि, मेरी "कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव" आई है।
मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगें।
धन्यवाद ।— Santosh Gangwar (@santoshgangwar) April 13, 2021
उधर, बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट किया, ‘कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण COVID-19 की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के AIIMS में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।
कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण #COVID19 की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के #Aiims में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) April 13, 2021
Comments are closed.